आज़मगढ़।
सगड़ी।
विद्युत उपकेंद्र लाटघाट के जेई धीरज कुमार पटेल कुछ प्राइवेट लाइनमैनों के साथ लाटघाट विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरैना में गए बिजली उपभोक्ताओं का तार और केबल काटने लगे। जिस पर जिन उपभोक्ताओं ने समय से अपना बिल भुगतान कर दिया था, तार और केबल काटने पर ऐतराज किया , जिस पर जेई ने कहा कि जो लोग अपनी रसीद दिखाएंगे उनका तार व केबल नहीं काटेंगे। जो लोग नहीं दिखाएंगे।उनका तार व केबल काटकर उठा ले जाएंगे, गांव में कुछ बिजली उपभोक्ता नौकरी पेशे से हैं जो कि उस वक्त अपनी ड्यूटी करने के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर गए हुए है। जिस पर ग्रामीणों ने कुछ समय मांगा । बिजली की विल भुगतान की रसीद। कुछ समय बाद दे देगे। ग्रामीणों ने कहा कि ऑनलाइन बिल भुगतान हो रहा है। सारा बायोडाटा आपके पास है, किसका कितना बिल जमा है और बाकी है यह देखते हुए ही कार्रवाई करे।लेकिन बात नही मानने पर इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई व लाइनमैन को दौड़ा लिया ।जेई व लाइनमैन भाग खड़े हुए, ग्रामीणों में राम सिंह ,अजय मिश्रा, रामजीत सिंह, विनोद विश्वकर्मा, आदि लोगों का कहना है कि- जेई बिजली का तार व केवल काटकर उठा ले जाता है ।उसके बाद केबल व तार मांगने पर हम लोगों से पैसे की वसूली करता है। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी किया है। एसडीओ सगड़ी को भी अवगत करा दिया है।
रिपोर्ट- वीर सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़