आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर टाउन एरिया में इतनी भारी संख्या में आज तक नहीं की थी किसी ने गरीबों की मदद।
जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कर रहा हूँ प्रयास: हरिशंकर यादव( चेयरमैन)
सगड़ी: हाड़ कंपा देनी वाली भीषण ठंड में जहाँ प्रशासन प्रति गाँवों में दो से चार कम्बलों का वितरण कर इतिश्री कर ले रहा है, वहीं नगर पंचायत जीयनपुर चेयरमैन हरिशंकर यादव ने गरीबों की समस्याओं को समझते हुए अपने व्यक्तिगत धन से एक हज़ार कम्बल का वितरण कर इस ठंड में गरीबों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।
सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे चले कंबल वितरण कार्यक्रम में जीयनपुर के अलग-अलग वार्ड से सुबह से ही महिला व पुरुषों का आना शुरू हो गया था, जिन्हें सूचीबद्ध कर एक परिवार से एक व्यक्ति को कंबल वितरित किया गया। कंबल पाकर इस ठंडक के मौसम में गरीबों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, कम्बल लेने आये गरीबों ने बताया कि - आज यह महसूस हो रहा है कि हमने एक सही जनप्रतिनिधि का चुनाव किया है, जहाँ चुनाव जीतने के बाद आज तक जितने भी चेयरमैन हुए अपनी जेबों को भरने के सिवा गरीबों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, वहीं हरिशंकर यादव ने उनके दर्द को समझा और राहत पहुंचाने का कार्य किया, जिससे आज नगर पंचायत जीयनपुर की जनता अपने चुने हुए चेयरमैन पर गर्व महसूस कर रही है।
इस मौके पर चेयरमैन हरिशंकर यादव ने कहा कि- जीयनपुर नगर पंचायत के विकास के लिए मैं प्रतिज्ञाबद्ध हूँ, नगर की समस्याओं के निस्तारण के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूँ।
कंबल प्राप्त करने वालों में मन भावती, भरत, सुभावती, अब्दुल कादिर, फातिमा, रुपैया बानो, गीता देवी, कांति देवी, सरस्वती, कमला, गीता, सुनीता, निर्मला सहित सैकड़ों महिला व पुरुष रहे ।
वही कंबल वितरण के अवसर पर जीयनपुर के विशिष्ट लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें सभासद मुन्ना यादव, पूनम सोनकर, मन्नूलाल, भाने यादव, लालू यादव, विजय शंकर यादव, अनुराग राय, भुवर यादव, जीयनपुर नगर पंचायत ईओ सुरेश कुमार, बाबू एकलाख अहमद आदि रहे।
रिपोर्ट- वीर सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़