जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पहले दिन अधिकारियो ने 7 मामलों का किया निस्तारण।

मऊ।

रानीपुर/खुरहट(मऊ)-रानीपुर थाना अंतर्गत गुरुवार को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा चलाये गये श्रावस्ती मॉडल के अधिकारियों ने  प्रथम ही दिन गुरुवार को 7 मामलों का निस्तारण कर शुरुवात किया । जिसमें पलिया गांव और चैनपुर गांव में श्रावस्ती मॉडल के तहत अवैध अतिक्रमण हटवाया गया । पलिया में कुल चार मामले का निस्तारण कराया गया और चैनपुर में ।चार मामलो में से तीन मामलो का निस्तारण किया गया और एक मामला दीवानी में लंबित है । इस दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी अनूप कुमार नायब तहसीलदार जावेद अंसारी,नोडल अधिकारी बीडीओ अनुराग राय थानाध्यक्ष राममूरत यादव, सीता यादव कानूनगो, दिनेश यादव सहित रानीपुर थाने की फोर्स मौजूद रही।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने