वर्तमान सरकार गरीबों के लिए कार्य करने में फेल: रामअचल राजभर

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी विधायक के द्वारा मिली घटना की जानकारी।

रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में 4 जनवरी 2018 को लगी आग में एक ही परिवार के दंपति सहित दो पुत्रियां भी जलकर राख हो गई थी ।घटना के चौथे दिन आज शाम 5:00 बजे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर आज सगड़ी विधायक बंदना सिंह के साथ बरडीहा गांव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर, उन्होंने मरे हुए दंपति के पुत्र सूरज व तुलसी पुत्र बधू माया से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया, उन्होंने कुछ आर्थिक सहायता के साथ-साथ कंबल भी पीड़ित परिवार को दिया ।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा कि- यह घटना हृदय विदारक है, जब से हमें घटना की पूरी जानकारी सगड़ी विधायक बंदना सिंह के माध्यम से मिली, तब से हम यहां आने के लिए आतुर थे।चूकिं हमारी ड्यूटी इस समय पार्टी के कार्य से उत्तराखंड में लगी हुई है, इसलिए मुझे आने में देरी हुई ।हमारी पार्टी और हमारे तरफ से पीड़ित परिवार को सुख संवेदना व्यक्त करते हैं।
पीड़ित परिवार के पास अभी तक आवास नहीं है, इसके लिए हम डीएम से बात करेंगे, अगर आवास होता तो यह घटना इतनी बड़ी नहीं होती। वर्तमान सरकार गरीबों के लिए कार्य करने में फेल है, केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार का अभी तक कोई कार्य नहीं दिखा, जो कि गरीबों के लिए हो, अभी तक राज्य सरकार गरीबों के लिए कंबल नहीं उपलब्ध करा पाई है। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर ठंड के मौसम में जरूरी है, वह नहीं उपलब्ध करा पाई है, इस सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, इस सरकार में गरीबों के लिए कोई कार्य कल्याणकारी योजना नहीं दिखाई दे रही है। केवल गरीबों के लिए भाषण दिया जाता है। साथ में सगड़ी विधायक बन्दना सिंह, विद्या चौधरी ,विधायक लालगंज अरिमर्दन सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, विधायक प्रतिनिधि नागेंद्र यादव,जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मदन राम, करुणा कांत मौर्य, विनोद चौहान, हरिश्चंद्र गौतम ,अश्वनी गौतम, अब्दुल्ला , यश ठाकुर, मंटू सिंह आदि लोग रहे।

रिपोर्ट- नवीन राय

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़।

और नया पुराने