खेल मानव जीवन के सर्वांगीण विकास का अहम पहलू- बंदना सिंह (विधायक)

आज़मगढ़।

दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का सगड़ी विधायक ने किया उद्घाटन।

आज़मगढ़।सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर स्थित शहीद पार्क में मौलाना आजाद एजुकेशन सोसाइटी अंजान शहीद द्वारा मिर्ज़ा अहसानुल्लाह बेग मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट जन्म शताब्दी 2018 के तहत दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट आयोजन किया गया।
       बॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सगड़ी विधायक बंदना सिंह ने फीता काटकर किया, तथा खिलाडियों से परिचय भी प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि:- खेल मानव जीवन के सर्वांगीण विकास का अहम पहलू है, खेल द्वारा व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेल हमेशा टीम भावना से खेलना चाहिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धाओं से प्रतिभाओं में निखार आता है, स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना कर सकता है, ग्रामीणांचल में खेल प्रतियोगिताओं को समय समय पर होते रहना चाहिए।
इस मौके पर मिर्जा अरफाद बेग, मिर्जा अख्तर बेग, मिर्ज़ा रेहान बेग, मोहम्मद सालिक, एहसान खान, मिर्जामुराद मुराद बेग, फरहान अहमद, बेलाल अहमद, नागेंद्र यादव, प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने