आज़मगढ़।
मोहम्मदपुर।
पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में आने वाले बैंकों की बुलाई बैठक।
मोहम्मदपुर/आजमगढ़ : बैंकों पर आए दिन डकैती छिनैती के मद्देनजर पुलिस प्रशासन गंभीर है । सोमवार को सभी थाना क्षेत्रों के बैंक मैनेजरों की बुलाई गई । बैठक में उपमहानिरीक्षक द्वारा सुरक्षा के लिए गए निर्णय को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी बैंक प्रबंधकों को बताया । कहा कि बैंक में लगे आपातकालीन सायरन रोजाना बैंक खुलने पर चेक कर लिया करें । बैंकों में सीसी कैमरा अवश्य लगाने का काम बैंक मैनेजर अवश्य करें । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी व संचालन नदीम अहमद फरीदी उपनिरीक्षक ने किया । इस दौरान चौकी प्रभारी गंभीरपुर अजीत कुमार दुबे, चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार राज नारायण चौरसिया, उपनिरीक्षक हरिचरण यादव, दरोगा संतोष सिंह,रतनलाल यादव, कैलाश यादव, भानु प्रताप यादव, कांस्टेबल योगेंद्र यादव, चंद्रप्रकाश मौर्य, मुकेश पांडे, मुकेश सिंह, सीताराम ,संतोष सिंह, तथा बैंक प्रबंधक विकास श्रीवास्तव रोहित सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, लालचंद राम, , कर्म राज सरोज , व सभी बैंक मैनेजर उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- वीर सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़।