आज़मगढ़।
लालगंज।
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से बाजारवासी व राहगीर कांप जा रहे हैं। दिन मे भी लगातार पड़ रहे घने कोहरे में लोगों को बुरी तरह से प्रभावित होकर भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार में ग्रामीण इलाकों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही है। जबकि बाजार वासियों ने आपस में चंदा लगा कर अलाव की व्यवस्था स्वयं की हुई है ताकि ठन्ड से राहत मिल सके। बाजार में आए हुए राहगीर जनता द्वारा जलाई गयी आग को देखते ही हाथ पाँव सेंक कर आगे बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाजारों मे इसके पूर्व जो भी सरकारें रहा करती थीं, ठंडी में आलाव की व्यवस्था किया करती थीं। इस समय भयंकर कड़ाके की ठंड को देखते हुए पशु पक्षी भी कांप रहे हैं मनुष्य तो घर से किसी तरह से निकल कर काम धाम कर के घर वापस भाग जा रहे हैं क्योंकि इस शीत लहर मे चलना पूरी तरह दुर्लभ होगया है। योगी सरकार के शासन में आम जनता को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। न तो पर्याप्त मात्रा मे अलाव की व्यवस्था दिख रही है न तो गरीबों को कंबल का वितरण किया जा रहा है। सरकार केवल कागज पर आलाव जला रही है और कंबल वितरण कर रही है। ज्यूली, हदीशा, गोडहरा, गोसाईगंज, देवगांव ज्यूली मोड, देवगांव कस्बा, कंजहित, निहोरगंज आसपास के दर्जनों बाजारों में स्वयं दुकानदार आपस में चंदा लगाकर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस भीषण ठंडी को देखते हुए डीएम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।
रिपोर्ट- अंजनी राय
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़