रेलवे पर कोहरे की मार, यात्री हुए परेशान।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। रेलवे विभाग पर कोहरे की मार लगातार पड़ रही है। एक्सप्रेस ट्रेन हो या फिर सुपर फास्ट ट्रेन। घने कोहरे ने सभी के पहियों पर मानो जैसे ब्रेक लगा दी हो। सारी गाड़ियां इस घने कोहरे में कछुए की चाल चलती हुई नजर आ रही है जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को आगरा कैंट स्टेशन पर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण आगरा स्टेशन से गुजरने वाली अप एंड डाउन की सारी ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं जिसके कारण रेल यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में प्लेटफार्म पर ही समय गुजारना पड़ रहा है।
आपको बताते चलें कि घने कोहरे के कारण शनिवार की रात और रविवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को गाड़ी चलाने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। इस घने कोहरे के कारण रेलवे विभाग को कई ट्रेनों को प्रतिदिन निरस्त भी करना पड़ रहा है जिससे अधिक दूरी की ट्रेन अपने गंतव्य तक समय से पहुंच सके। रविवार को आगरा स्टेशन पर पहुंची मून ब्रेकिंग की टीम ने यात्रियों से भी खास वार्ता की। यात्रियों को कहना था कि घने कोहरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर पल ट्रेनों के आगमन का समय बदल रहा है इसलिय विभाग भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है जिससे मुश्किलें ओर बढ़ रही है।
इतना ही नहीं इस घनी सर्दी मे रेलवे ने यात्रियों के राहत के कोई भी इंतजाम नहीं किए है। जिसके कारण लोग इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हो रहे है। वही अधिकतर यात्रियों को स्टेशन पर ठहरने की व्यवस्ता न मिलने से आगरा कैंट स्टेशन और उसके बाहर खुले में सोने को भी मजबूर हो रहे है। फिलहाल कोहरे की मार रेलवे पर नहीं बल्कि यात्री पर पड़ रही है और रेलवे विभाग चैन की नींद सोता हुआ दिखाई दे रहा है।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

और नया पुराने