मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील मे विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ (नोडल अधिकारी) श्रीमती प्रीति शुक्ला ने निरीक्षण किया।उन्होंने तहसील परिसर में चारों तरफ घूम- घूम कर साफ-सफाई को देखा। कुछ स्थानों पर इधर उधर कूड़े दिखाई दिए जाने पर और साफ-सफाई को दुरुस्त करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिया कि तहसील में साफ-सफाई को और अच्छी तरह से कराई जाए।
इसके बाद उन्होंने तहसील के राजस्व अभिलेखागार एवं संग्रह कार्यालय का भी निरीक्षण किया।वहां पर भी उन्हें कमियां दिखाई दी जिस पर उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि आप सिलसिलेवार रिकॉर्ड को व्यवस्थित करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लेखपाल भवन,तहसीलदार कार्यालय, आशुलिपिक कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, संपूर्ण समाधान दिवस कार्यालय का भी निरीक्षण किया ,जहां सब ठीक-ठाक रहा। तत्पश्चात उन्होंने तहसील के विभिन्न गांव से आए फरियादियों की भी समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। तहसील के खड़्गीलिया निवासी रामकेश ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर अपने धान बेचने के लिए चक्कर लगा रहा हूं ,लेकिन इन समितियों अथवा धान क्रय केंद्रों द्वारा मेरा धान खरीदा नहीं जा रहा है ,इसी क्रम में भागीरथ निवासी भंवरपुर ने भी धान क्रय से संबंधित समितियों की शिकायत की।जिस पर उन्होंने इनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि शनिवार को सेंटर पर बारह बजे तक इनके धान खरीदने की व्यवस्था करा दे।इसके बाद उन्होंने गरीब एवं असहाय तबके के कुल 28 लोगों को अपने हाथों से कंबल बांटा । इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी अतुल वत्स, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, नायब तहसीलदार जावेद अहमद, एवं तहसील के कर्मचारी मौजुद रहे ।
रिपोर्टर- सूर्य प्रताप