डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 63 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाला गया जुलूस।

मऊ।

मुहम्मदाबाद गोहना मे परम पूज्य बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 63 वां महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुद्ध विहार बुद्ध भूमि मुहम्मदाबाद गोहना की ओर से एक भव्य जुलूस निकाला गया ।  स्थानीय कस्बे में स्थित बुद्ध विहार में आयोजित परिनिर्वाण दिवस समारोह में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया । इस मौके पर डॉक्टर अंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन में जिन सामाजिक विषमताओं और कुरीतियों को झेला था, वह आने वाली पीढ़ी को उससे बचाना चाहते थे। बुद्ध विहार प्रांगण से इस अवसर पर एक भव्य जुलूस निकाला गया ।पुनः बुद्ध विहार के प्रांगण में जाकर समाप्त हो गया । वहा बुद्धांकुर भीम ज्योति समिति द्वारा बुद्ध विहार परिसर में गोष्ठी का आयोजन कर डॉ. अंबेडकर के विचारों पर अमल करने का संकल्प लिया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूज्य भिक्षु थाई बुद्ध विहार सारनाथ वाराणसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां की बाबा साहब ने दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों के लिए जो कर दिए हैं उसी पर हमको अमल करना चाहिए और उनके बताए हुए मार्गो का अनुसरण करें । कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल कर शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करें ।
इस अवसर पर प्रज्ञा रत्ना गौतम अनंत शील कौशांबी डॉ अजय कुमार गौतम मनोज माल्या डॉ परमानन्द हीरालाल आदि लोग रहे मौजूद।

रिपोर्टर सूर्य प्रताप
और नया पुराने