मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आजमगढ़।
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सिंचाई विभाग तथा विद्युत विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक्सीयन सिचांई को सख्त निर्देश देते हुए कहा की नहरां की शिल्ट सफाई करते समय यह सुनिश्चित किया जाय की कार्यो की ग्रेडिंग एक बराबर रहे। इसके लिए यह सुनिश्चित करे कि शिल्ट सफाई का कार्य कर रहे ठेकेदारों के पास सिविल इन्जिनिंयर है कि नही। नहरां की शिल्ट सफाई का कार्य प्रत्येक चैनलां पर उनका श्रेणी बराबर रहे। नही तो यदि इसमे कोई भी कमी पायी जायेगी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने एक्सीयन सिचांई को यह भी निर्देश दिए कि यह प्रमाण पत्र दे कि शिल्ट सफाई के समय श्रेणी का ध्यान रखा गया है। इसमें कोई कमी नही है। उन्होने नहरों की शिल्ट सफाई के बाद मिट्टी की ड्रेसिंग करने का भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नहरों के कार्या का मा0 सांसदगण, विधायकगण तथा जन प्रतिनिधियां से अवलोकन करायें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के सौभाग्य योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत एसी को को निर्देश दिए कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जिस गांव के कल्सटर में बिना ऊर्जीकृत किये लाथार्थियों के बिजली के बिल आ गये है। उन लाभार्थियां के बिजली के बिल को एक सप्ताह के अन्दर संशोधित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि सभी एक्सीयन विद्युत अपने-अपने क्षेत्रों के गांवां का भ्रमण कर इस तरह के विद्युत बिल को ठीक कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एक्सीयन सिंचाई, एसी विद्युत आदि उपस्थित रहें।