लखनऊ।
रिपोर्ट: ब्यूरो
यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को गम्भीरता से लेते हुए जनता को आगाह करते हुए लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के 15 जिलों को पहले चरण में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि है कि- अभी खतरा टला नहीं है इसलिए पूरी तरह एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। प्रदेश सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने रात नौ बजे के बाद भी लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है।
बसों का संचालन बन्द।
प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के लॉक डाउन 15 जिले कौन कौन है ?
लखनऊ
बनारस
गोरखपुर
कानपुर
मेरठ
बरेली
आगरा
प्रयागराज
गाजियाबाद
नोएडा
अलीगढ़
सहारनपुर
लखीमपुर
आजमगढ़
मुरादाबाद
ये जिले 25 मार्च तक पूरी तरह से लॉक डाउन रहेंगे।