आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
25 अप्रैल से 1 मई तक चलेगा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ।
शहर के एसकेपी इंटर कॉलेज में महायज्ञ होगा आयोजित।
जनपद के लोगों से महायज्ञ में आने की अपील।
कवरेज डेस्क: आज़मगढ़ जिले के शहर स्थित एसकेपी इंटर कालेज में लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ एसकेपी इंटर कॉलेज में 25 अप्रैल से 1 मई तक होगी। जिसका भूमि पूजन आज 11 मार्च को
पंच आचार्यों में माधव पांडेय, शुभम उपाध्याय, जीवन उपाध्याय विनय पांडेय, तारकेश्वर पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन हवन के साथ भूमिपूजन संपन्न हुआ। पंचदेव-देवियों का आह्वान के साथ धर्म ध्वज स्थापित किया गया। साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ का आयोजन 25 अप्रैल से 1 मई तक किया जाएगा।
इस संदर्भ में आचार्य ने बताया कि मंडप निर्माण, साफ-सफाई, सहित आर्थिक राशि संग्रह करने संबंधी कार्यों के लिए दायित्व सौंपे गए हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन वरुण सिंह ने बताया कि- श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारियां चल रही है जल्द ही तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाएगा यह महायज्ञ पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के द्वारा आरंभ किया जाएगा जिसमें जनपद के हजारों श्रद्धालु आएंगे जिनकी व्यवस्था की जा रही है ।आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं से कोई दिक्कत ना हो पूजन हवन की तैयारियां अपने स्तर पर की जा रही है। आयोजन समिति ने जनपद वासियों से अपील की है कि- 25 अप्रैल से 1 मई तक होने वाले इस श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आए और आध्यात्मिक रूप से इसका लाभ उठाएं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र राय, अजय सिंह, अशोक वर्मा, रजनीश राय, आशुतोष श्रीवास्तव, रामजनम पटेल, जीवन कश्यप, मुन्नू सिंह, राजेंद्र सिंह संचालक ठाकुर जी सहित शहर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।