लोगो ने शंख थाली,ताली ढोल बजा कर एक दूसरे को जगाने का किया प्रयास।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में नागरिकों ने एक दूसरे को जगाते हुए ताली थाली ढोल शंख आदि से लोगों को जगाया जहां देर शाम लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपने-अपने छतों बालकनी दरवाजे आदि पर खड़े होकर प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए विचारों को परिपूर्ण करते हुए ताली थाली ढोल शंख आदि बजाकर एक दूसरे को धन्यवाद किया। क्षेत्र के लाटघाट,जीयनपुर,अजमतगढ़, कजरा,रामगढ़,मनिका डीह,हरैया,बाज़ार गोसाई,मालटारी आदि क्षेत्रों में लोग शाम को अपने घरों से निकले और दिन भर घर में कैद रहते हुए लोगों ने किसी तरह व्यतीत किया। और जनता कर्फ्यू का पालन किया तो शाम को घरों से निकल कर लोगों ने ताली थाली आदि वस्तुए बजाकर लोगो को जगाने का प्रयास किया तो देर शाम बाजारों में कुछ चहल-पहल भी दिखाई दी पर दुकाने फिर भी बंद रही। जहां पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा वहीं शाम को लोगों ने बाजार की तरफ निकल कर एक दूसरे को धन्यवाद किया तो वही जीयनपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बंद के दौरान अजमतगढ़ जीयनपुर रोड़ पर घर के अन्दर चिकन मटन काटते हुए पकड़ा गया और मौके पर ग्राहकों की दो गाड़ियां पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली ले कर आई।
और नया पुराने