आज़मगढ़
मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आज़मगढ़।
आजमगढ दोहरीघाट मार्ग पर लगी ट्रको की लंबी कतारें।
सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा बाजारे रही बन्द।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और बजारे पूरी तरह से बंद रही यहां तक कि अस्पताल आदि संस्थाओ पर सन्नाटा पसरा रहा। तो वहीं आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग पर ट्रकों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। शराब की दुकानों से पिछले दरवाजो से जमकर बिक्री की गयी। सवारी वाहन न चलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ जनता कर्फ्यू का आम लोगों ने पूरी तरह से पालन किया और घरों में बंद रहे। बाहर नहीं निकलने के कारण बाजारों कस्बों आदि में चहल -पहल नहीं दिखाई दी। सड़कें पूरी तरह से सन्नाटा रही वाहन न चलने के कारण भी सड़कों पर काफी सन्नाटा नजर आया इक्के दुक्के लोग ही दिखे। जो बाजारों में घूमते नजर आए। तो क्षेत्र के अंजान शहीद, जीयनपुर, अजमतगढ़, लाटघाट,काँखभार,रौनापार, चांदपट्टी, मालटारी,बागखालिस, कंजरा दिलशाद पुर, छपरा,इमिलिया, आंखेंपुर आदि बजारे पूरी तरह से बंद रहे। यहां तक कि किसी भी बाजारों में चाय पानी पांन मेडिकल आदी की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहे ।
जिससे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा लोगों ने प्रधानमंत्री के अपील का पूरी तरह से पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले यहां तक कि सब्जी आदि फल की दुकानें भी बन्द रही। सवारी गाड़ियां नहीं चलने की वजह से दूरदराज से आने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।