छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांति से मनाई गई होली।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र में मंगलवार को दर्जनों गांव में छिटपुट घटनाएं को छोड़कर पूरे इलाके में शांति तरीके से होली का पर्व मनाया गया। जहां घरों में पकवान गुजिया की मिठास आदि दिखाई दी तो होली के हुड़दंग में कई गांव में मारपीट हुई जिसके तहत जीयनपुर पुलिस ने लोगों को शांति प्रिय तरीके से होली मनाने की सलाह दी और मारपीट करने वालों को शांति भंग की आशंका में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। बच्चों में होली का उत्साह जमकर दिखाई दिया।वहीं दूसरी तरफ बच्चों और युवाओं में होली का जबरदस्त उत्साह देखा गया लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाइयां दी और जमकर कुर्ता फाड़ होली खेली।जीयनपुर चौक पर डीजे की धुनों पर पानी की बौछार के बीच देर शाम तक नवयुवक नाच गानों के साथ मचलते रहे और लोगों को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी। सड़कें  पूरी तरह से सन्नाटा छाई रहे जहां आवागमन इक्के दुक्के ही गुजरे तो दूसरी तरफ बास गांव,गढ़वल और राजू पट्टी पारी पट्टी आदि गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी घटना होने से रोक लिया।दूसरी तरफ कोरोना असर मीट की दुकानों पर साफ तौर पर दिखाई दिया लोगों ने इससे बचते हुए सब्जियों का सेवन करना ही उचित समझा। होली त्यौहार को लेकर प्रशासन हर तरफ भ्रमण करती दिखी तो वही क्षेत्र में शांतिप्रिय तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया। होली त्यौहार बीत जाने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
और नया पुराने