आपरेशन कायाकल्प के तहत कार्यशाला का आयोजन।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

तीन प्रधानों को अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित।

राज्य वित्त एव चौदहवाँ वित्त के बजट से होगा विद्यालयों का कायाकल्प।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ सभागार में गुरुवार को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सचिवों प्रधानों प्रधानाध्यापकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से एक एक विद्यालय की रूपरेखा बताई गई गई ।जिसके तहत विद्यालय को दर्जनभर योजनाओं से बेहतर बनाना है। जिससे बच्चों एवं अध्यापकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को बदला जा सके ।कार्यशाला के दौरान प्रधान लुचुई हररिकेश  विश्वकर्मा,अरविंद सिंह एवं सवरुपुर के प्रधान महेश यादव को अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 वही कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने कहा कि अध्यापकों और प्रधानों को एक समन्वय बनाकर आपस में बातचीत करके ऑपरेशन कायाकल्प को अंजाम देना है जिससे आपसी भाईचारे के द्वारा विद्यालयों की कायाकल्प जो कि भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक है और विद्यालयों को विस्तृत रूप दिया जाना है ।जिसके तहत राज्य में एक गाइडलाइन के तहत प्रस्ताव बनाकर किया जाना है जबकि उन्होंने कहा कि 103 ग्राम पंचायतों के समस्त विद्यालयों के कायाकल्प योजना के तहत प्रस्ताव पास हो गए हैं। जिसके तहत आप और हमें मिलकर विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं को विकसित करना है। यही नहीं विद्यालयों के शौचालयों की स्थिति एवं चारदीवारी फर्स किचन सेट रास्ता आदि का निर्माण किया जाना है कमरों में टाइल्स लगाकर विद्यालय को सुंदर और सुशोभित करना है जिससे शैक्षणिक वातावरण को बदला जा सके और बच्चों में सुधार किया जा सके ।जिसके तहत उन्होंने निष्ठा कार्यक्रम का भी जिक्र किया और कहा कि निष्ठा के तहत अध्यापकों को प्रशिक्षित कर बच्चों को समुचित विकास किया जाना है ।उन्होंने खासतौर से ग्राम पंचायत लुचुई के प्रधान हरिकेश विश्वकर्मा समरूप के प्रधान महेश यादव एवं अरविंद सिंह ग्राम प्रधान सिकंदरपुर को काफी सराहना की और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए कहां की इन लोगों का अनुसरण करते हुए अन्य लोग भी विद्यालयों की रूपरेखा को बदल सकते हैं बस इसके लिए जरूरत है तो इच्छा शक्ति की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी इरशाद हरकेश मिश्र दिनेश पांडे अंशुमान राय राजमणि शर्मा केदार यादव संत लाल यादव धनंजय सिंह अनिल मिश्रा जितेंद्र राय दुर्गा प्रसाद सोनकर अवधेश कुमार यादव तेज प्रताप राय विजय प्रजापति राजेंद्र मोर जर्रार हुसैन आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने