कोरोना वायरस के खतरे को देखते पाली नगर में बन्द करायी गयी सभी दुकाने।

हरदोई।

विशाल बाजपेयी

पाली ( हरदोई ) नगर पाली में सोमवार की दोपहर प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऐहतियातन बाजार बंद करा दी और नगर में अनाउंसमेंट कर अग्रिम आदेशों तक लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी ।  ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने रविवार के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था । जनता कर्फ्यू के दौरान नगर पूर्ण रूप से बंद रहा था । लोग अपने-अपने घरों में रहे, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकला । जिसके पश्चात सोमवार को पूर्व की भांति बाजार खुली और बाजारों में लोगों की आवक हुई पर सोमवार दोपहर प्रशासन द्वारा पुनः सभी दुकानें बंद करा दी गईं और लोगों को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई ।  प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट की गई कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहेंगे । अकारण कोई घरों से बाहर घूमता-टहलता दिखाई दिया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमे मेडिकल स्टोर, सब्जी, की ही दुकाने खुली रहेगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ऐसा वह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऐहतियातन कर रहे हैं । जिसमें लोगों का ही हित समाहित है।
और नया पुराने