आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना मुबारकपुर
घटना का विवरण
दिनांक 2/3-6/2020 की रात्रि को श्री शमसुद्दीन पुत्र हाजी अब्दुल हकीम निवासी कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के हाते से अज्ञात चोरो द्वारा एक अदद सबमर्सेबल को चोरी की गई। जिसमें श्री शमसुद्दीन उपरोक्त की तहरीर पर थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स. 101/020 धारा - 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था तथा दिनांक 19.3.2020 को श्री देवन्द्र यादव ग्राम देवली आयमा थाना मुबारकपुर जनपद-आजमगढ़ का मोटरसाइकिल न0- UP50Q6434 चुरा ले जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री देवेन्द्र यादव उपरोक्त के तहरीर के आधार पर थानास्थानीय पर मु.अ.सं.- 52/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
घटना का अनावरण-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो. त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की गतिविधियो पर अकुंश लगाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 कमल नयन दूबे प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनाक 03.06.020 को समय करीब 18.50 बजे स्थान टडिया तिराहे से 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक अदद सबमर्सेबल व एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो न0- UP50Q6434 बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरण
पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बाताया कि हम लोगो ने आज लगभग 2-3 महीने पहले रोडवेज के पास से एक मोटर साइकिल पैशन चुराया था जिसका नम्बर प्लेट बदलकर लेकर घुमते थे और अन्य चोरी आदि किया करते थे । अभियुक्तगणो से पूछने पर रात मे मोहल्ला कटरा कस्बा मुबारकपुर के शमसुद्दीन के हाते से सबमर्सेबल मोटर पम्प जो चारदिवारी निची होने के कारण पहले से दिख रहा था सबमर्सिबल मोटर पम्प का कुछ हिस्सा बाहर से भी दिख रहा था अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 2/3-6.2020 की रात मे चार दिवारी फादकर सबमर्सेबल पम्प बाहर निकाले तो पाइप सहित बाहर आ गया जिसे तोडकर सबमर्सेबल पम्प चोरी किये जाने की बात स्वीकर की गयी चोरी किये गये सबमर्सेबल पम्प को बेचने के लिए जीयनपुर जा रहे थे कि रास्ते मे मुबारकपुर पुलिस द्वारा पकडे गये । पूछताछ कर कस्बा मुबारकपुर मे घटित अन्य चोरिंयो के बारे मे भी पूछताछ किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 101/020 धारा 379,411 भादवि थाना मुबारकपुर, आजमगढ़।
2. मु0अ0सं0- 52/2020 धारा- 379,411,467,468 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ।
नाम पता अभियुक्तगण
1. चाँद मोहम्मद पुत्र एकलाख निवासी इस्लामपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़
2. सबाब हैदर पुत्र नजीर हैदर निवासी पुरारानी नगर पालिका के पास थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
बरामदगी –
1. एक अदद सबमर्सेबल (KOSHICO)
2. अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो न0- UP50Q6434
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ.नि. कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर , थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़
2. का0 कमलेश कुमार थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़
3. का0 नवीन निष्चल पाण्डेय थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़
4. का0 अशफाक अंसारी थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़
5. का0 विपिन कुमार यादव थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़
6. का0 अभय नरायण यादव थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़