एडीएम वित्त ने किया तहसील का मुआयना कई को फटकार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

पत्रावलियों में पकड़ी गड़बड़ी लगाई फटकार ,हाँफते रहे बाबू कर्मचारी।

खतौनी के आदेश में टिप्पन लगाने व तामिला रजिस्टर सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

न्यायालय में 5 वर्ष  से अधिक लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश।

आजमगढ़: सगड़ी तहसील के विभिन्न पटलो का एडीएम वित्त गुरु प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को देर रात तक गहन निरीक्षण किया और कई पत्रावलियों में खामियां पकड़ी जिसपर पटल सहायक और कर्मचारियो को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान कर्मचारी हांफते नजर आए।  निरीक्षण के दौरान तहसीलदार न्यायालय अपर तहसीलदार न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायालय आर के पटल,नजारत पटल भूलेख,कंप्यूटर कक्ष , रिकॉर्ड रूम निर्वाचन कार्यालय आय निवास जाति सहित सभी फाइलों का निरीक्षण किया।
 इस दौरान सगड़ी तहसील परिसर में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया जहां कई जगह पर फैली गंदगी पर भड़क उठे और तहसील परिषर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।उन्होंने फाइलों के रखरखाव के साथ  खतौनी के आदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा  टिप्पन लगाने का निर्देश दिया। वही तमिला रजिस्टर सुनिश्चित कराने के लिए नाजीर को निर्देशित किया।
सगड़ी तहसील परिसर में एडीएम वित्त के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में खलबली मची रही और हाँफते नजर आए।वही उन्होंने लंबित मुकदमो को जो लंबे समय से चल रहे है जल्दी निबटाने के निर्देश दिए।तहसीलदार न्यायालय में एक लंबित मुकदमा जो कि वर्ष  2004 से चल रहा है जिसपर पटल सहायक द्वारा दो महीने की तारीख डाल रखी थी जिसपर एडीएम ने पेशकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जब दी महीने की तारीख पड़ेगी तो मुकदमा चलता रहेगा और पीड़ित को जल्द न्याय कैसे मिलेगा ।जिसपर पेशकार को फटकार लगाते हुए 15 --15 दिन की तारीख देने का निर्देश दिया।इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी अरविंद कुमार सिंह,सगड़ी तहसील दार बृजेंद्र उपाध्याय,नायब तहसीलदार विनय कुमार सहित सभी पटल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने