मुबारकपुर: पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले 02 बदमाश गिरफ्तार, देशी रिवाल्वर, तमन्चा, खोखा कारतूस, बाइक बरामद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना मुबारकपुर

आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 01.01.2021 को SHO अखिलेश कुमार मिश्र  व .उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र जुर्म जरायम रोडवेज चौराहे पर अपराध एवं अपराधियों के बारे में  विचार विमर्श कर रहा थे कि उ.नि. कमल नयन दूबे मय हमराह वहा आये तथा सभी लोगो द्वारा अपराध अपराधियों के बारे गहनता से विचर विमर्श किया जाने लगा तभी मुखबीर खास ने आकर बताया की बम्हौर पुल के पास एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो से तीन बदमाश किसी लूट की घटना को अन्जाम देने के लिये योजना बना रहे है । जिनके पास असलहा भी है। मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास करके  प्रभारी निरीक्षक मौजूद पुलिस बल के साथ मुखबिर को साथ लेकर प्रस्थान कर मुखबिर के बताये स्थान बम्हौर पुल से 50 मीटर पहले गाडी रोकवाकर मुखबिर ने सिक्स लेन पुल के नीचे खडे तीन व्यक्तिओ की तरफ इशारा करके बताया साहब वो जो मोटरसाइकिल के पास तीनो व्यक्ति खडे है यही वो तीनो व्यक्ति है जिसके बारे में मैने आपको बताया है। इतना कहकर मुखबिर चला गया कि पुलिस टीम उन बदमाशो की घेराबन्दी करने लगी तभी एक बदमाश ने अपने को घिरा देखकर कि पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर फायर किया तो पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुये बदमाशो को बुलन्द आवाज में ललकारते हुये आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो पुल की दिवाल की आड लेकर बदमाशो द्वारा फायर किया जाने लगा । पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए बदमाशों को चारो तरफ से घेर लिया गया तथा 02 बदमाशों को पकड़ लिया गया तथा तीसरा बदमाश भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर फायर करते हुये भाग गया। पकडे गये बदमाशो की जामा तलाशी लिया गया तो पहले ने अपना नाम सारिक अली उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी  अलीनगर (कटरा) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ बताया जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ में एक अदद तमन्चा 303 बोर व 02 अदद खोखा बरामद हुआ तथा पकडे गये दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अम्बुज जायसवाल पुत्र गोविन्द जायसवाल निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ बताया जिसकी जामा तलाशी लिया गया तो उसके दाहिने हाथ में एक अदद देशी रिवाल्वर .22 बोर बरामद हुआ तथा भागे हुये बदमाश के बारे में पूछने पर सारिक अली उर्फ मोनू ने बताया कि उसका नाम संजय सोनकर पुत्र जग्गा सोनकर निवासी जीयनपुर बाजार थाना जीयनपुर आजमगढ  बताया तथा मोटरसाइकिल पैशन प्रो नम्बर UP 50 AW 2152 के बारे में पूछने पर सारिक अली उर्फ मोनू ने बताया कि साहब यह मेरी मोटरसाइकिल है जिससे हम लोग घटना को अन्जाम देते है। अभियुक्तगण को समय करीब 17.45  बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1. मु.अ.सं.-001/2021 धारा 307 भादवि 2. मु.अ.स.-002 /2021 धारा 3,7,25 आयुध अधि. व 3. मु.अ.स.-003 /2021 धारा 3,25 आयुध अधि. पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण–अभियुक्तगण पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग रात के समय रास्ते में किसी सुनसान जगह  खडे हो जाते थे  उसके बाद वहां से गुजरने वाले अकेले व्यक्ति  जो दुबला पतला रहता है को टारगेट बनाते थे उसको असलहा जो हमारे पास से मिला है, दिखाकर  डराकर उसका मोबाइल व पैसा छीनलेते थे मोबाइल और कम पैसे छीनने  की घटना करते थे जिसके कारण  पुलिस  में शिकायत न हो पाये । उससे जो पैसा मिलता था  उससे हम लोग अपना शौक पूरा करते थे । आज हम तीनो पुनः घटना करने के इरादे से इकट्ठा हुये थे कि पुलिस ने हमे पकड लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. सारिक अली  उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी  अलीनगर (कटरा) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
2. अम्बुज जायसवाल पुत्र गोविन्द जायसवाल निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ

बरामदगी

अभियुक्त सारिक अली उर्फ मोनू के कब्जे से  एक अदद तमन्चा .303   बोर व अम्बुज जायसवाल के कब्जे से 01 अदद देशी रिवाल्वर  

पंजीकृत अभियोग

1. मु.अ.सं.-001/2021धारा 307 भादवि 
2. मु.अ.स.-002 /2021धारा 3,7,25 आयुध अधि.
3. मु.अ.स.-003 /2021 धारा 3,25 आयुध अधि.

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त सारिक उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली

1. मु0अ0सं0-70/18  धारा 379 IPC थाना मुबारकपुर
2. मु0अ0सं0-229/18  धारा 411 IPC थाना मुबारकपुर
3. मु0अ0सं0-362/19  धारा 356,379  IPC थाना कोतवाली गाजी.
4. मु0अ0सं0- 386/19 धारा 3,25 आयुध अधि. थाना कोतवाली गाजी.
5. मु0अ0सं0- 388/19 धारा 224 IPC थाना कोतवाली गाजी.

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त अम्बुज जायसवाल पुत्र गोविन्द जायसवाल

1. मु0अ0सं0-140/19 धारा 392,411 भादवि थाना जीयनपुर

फरार अभियुक्त

1. संजय सोनकर पुत्र जग्गा सोनकर निवासी जीयनपुर बाजार  थाना जीयनपुर आजमगढ 

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र  
व.उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह 
उ.नि. कमल नयन दूबे 
का.प्रमोद यादव ।
का.विपिन सिंह  
का.अशफाक अन्सारी 
का.आफताब खान   
का.अवधेश कुशवाहा

और नया पुराने