आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 21 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अम्बेडकर पार्क (कलेक्ट्रेट के सामने) में लगाये गये मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर गांधी जी के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 30 दिसम्बर 2021 तक लगी रहेगी।
जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाये गये सभी स्टालों का अवलोकन किया एवं उनसे उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी स्टालों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में लगाये गये प्रोडक्ट मशीन से बनाये गये प्रोडक्ट से मिलता-जुलता है। उन्होने कहा कि पावरलूम से बनाये गये प्रोडक्ट की अपेक्षा खादी के प्रोडक्ट पर्यावरण को सुरक्षित/संरक्षित करने में अधिक सक्षम होते हैं। उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप लोग जो सोचकर आये हैं, उससे ज्यादा लाभ मिले।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग इस प्रदर्शनी में आकर खरीददारी करें एवं प्रदर्शनी को सफल बनायें।
मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शाही हमदान खादी ग्रामोद्योग क्षेत्र, अल्ताफ ड्राई फूड श्रीनगर, निसार अहमद शाह अनन्द नाग, जाकिर हुसैन अनन्तनाग, नईम साड़ी चौका घाट वाराणसी, जितेन्द्र ज्वैलर्स हाथरस, पुष्पांजलि ग्रामोद्योग प्रतापगढ़, अशोक पटेल एक्युप्रेशर प्रयागराज, जेठराम नमकीन राजस्थान, एसके फार्मा मुरादाबाद, पहलग्राम खादी ग्रामोद्योग, शहबाद खादी ग्रामोद्योग अनन्तनाग कश्मीर, ग्रामोद्योग सेवा संस्थान इटौरा, अरदौना मऊ, तारिक अहमद बाबा श्रीनगर, पहलग्राम खादी ग्रामोद्योग अनन्तनाग, खादी ग्रामोद्योग समग्र विकास समिति गोंठा मऊ, मन्नत ग्रामोद्योग फिरोजाबाद, दीक्षित रेडीमेड कानपुर, ऊन खादी सेवा आश्रम हरिगांव मऊ, माया ग्रामोद्योग प्रतापगढ़, प्रकाश सेवा आश्रम एवं ग्रामोद्योग सुदनीपुर रौनापार आजमगढ़, ब्रम्हास्त्र ग्रामोद्योग सेवा समिति लखनऊ, खादी ग्रामोद्योग विकास समिति नरईबांध मऊ द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं।