आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
कई जगह हो चुकी है शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्यवाही।
खड़ंजे को भी बिना प्रधान की जानकारी के ही उखाड़ दिया गया।
प्रधान ने की जांच की मांग, दोषियों पर हो कार्यवाही।
आज़मगढ़: अजमतगढ़ विकासखंड के सुरैना ग्रामसभा में बिना ग्राम प्रधान की जानकारी के ही लगभग पांच लाख का भुगतान कर लिया गया है।जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया और कार्यवाही की मांग भी की है।लेकिन पीड़ित ग्राम प्रधान धनंजय पटेल का आरोप है कि- हमारे द्वारा शिकायती पत्र देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जबकि कार्यवाही की सुगबुगाहट में बने हुए खड़ंजे को भी उखाड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वह जब भी पक्के काम की आईडी मांगने जाते हैं तो यह कहकर हमे काम नहीं दिया जाता कि आपकी रेशियो नहीं है जबकि पूर्व प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से बिना हमारी जानकारी के पांच लाख का भुगतान कर लिया गया है। प्रधान ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाय।