जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बन रहे हरिऔध कला भवन, आजमगढ़ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 20 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बन रहे हरिऔध कला भवन, आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रथम तल पर बनाये जा रहे दो रेस्टोरेंट के साथ ही लाइब्रेरी, म्यूजियम एवं ऑडिटोरियम सहित बेसमेंट में पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सी एण्ड डीएस के एक्सीयन को निर्देश दिया कि मार्च तक प्रथम  तल के दो रेस्टोरेंट एवं ऑडिटोरियम पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही हरिऔध कला भवन का अच्छे तरीके से फिनिशिंग करायें। उन्होने बताया कि हरिऔध कला भवन बनाये जाने के लिए बजट उपलब्ध है। हरिऔध कला भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने सी एण्ड डीएस के एक्सीयन को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम में बैठने के लिए कुर्सी का ऑर्डर एवं बूश का साउण्ड सिस्टम लगाने के निर्देश दिये। पार्किंग एरिया में जिस रास्ते से वाहनों का प्रवेश कराया जाना है, उसके ऊपर टीन शेड लगवायें, जिससे बरसात का पानी नीचे न गिरे।
जिलाधिकरी ने यह भी निर्देश दिये कि लगाये गये सभी खिड़कियों के बाहरी हिस्से में एल्यूमिनीयम फ्रेम के साथ जाली लगवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, सी एण्ड डीएस के एक्सीयन सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने