विधानसभा चुनाव बाद नगर की समस्याओं को लेकर होगा बड़ा आंदेलन - नेहाल मेहदी


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़: नगर पंचायत जीयनपुर आजमगढ़ में जन समस्याओं की एक लंबी फहरिस्त बन गई है जिसे लेकर आम जनता काफी कठिनाईयों का सामना करती दिख रही है। नगर की सड़कों से लेकर नालियों का टूटना, पटिया टूटने से लेकर नालियों का जाम होना, जलभराव, सड़क पर पानी बहना, साफ सफाई जैसी दर्जनों समस्याएँ हो गई हैं जिसे लेकर नगर के वरिष्ठ समाज सेवी नेहील मेहदी नें नगर का भ्रमण कर कुछ प्रमुख जन समस्याओं को चिन्हित कर 19 बिंदुओं की मांग का एक पत्र अधिशासी अधिकारी को सौंपा था परंतु अधिशासी अधिकारी की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला जिससे कस्बे के आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी नेहाल मेहदी ने कहा की कस्बे में जनता के हितों को देखते हुए कोई कार्य नहीं किया गया है जिसका परिणाम यह हुआ की आज नगर में समस्याओं का अंबार लग गया है और लोग विवश हैं उसी में अपना जीवन यापन करने के लिए। नेहाल मेहदी ने कहा की अब जबकि आगामी विधान सभा चुनाव के लिए प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दिया गया है तो ऐसे में हम आचार संहिता का पालन करेंगे और विधान सभा चुनाव समाप्त होने के बाद नगर की जनता के मूलभूत सुविधाओं जो हमने अपनें पत्र में अधिशासी अधिकारी को दिया था उसको लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे । नगर हित और जनता हित की अनदेखी किसी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । 
जिस कार्य की प्राथमिकता नहीं थी उस कार्य को कराया गया और जो मुद्दे सीधी तरह से आम नगर वासीयों से जुड़े हैं उसकी अनदेखी की जा रही है और बजट का आभाव बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है इसका जवाब नगर पंचायत कार्यालय के जिम्मेदारान को देना पड़ेगा।

और नया पुराने