जालौन।
रिपोर्ट: अरुण कुमार मिश्रा
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राधे मोहन भारद्वाज ने पुलिस सेवा को सौपे 265 नए "अर्जुन"
जालौन: पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय जालौन में षष्ठम दीक्षांत परेड समारोह का सफल आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पुलिस अधीक्षक राधे मोहन भारद्वाज ने 265 नए आरक्षियों का मान प्रणाम ग्रहण किया एवं परेड का निरीक्षण करके नए आरक्षियो को संविधान के प्रति सच्ची कर्तव्य निष्ठा, जनता से सौम्य, सरल एवं मधुर व्यवहार करने की शपथ दिलवाई।
गौरतलब हो कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की आधारशिला वर्ष 2013 में रखी गई थी। विगत 1 सितंबर 2019 को सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की मौजूदगी में मंगरौल स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का लोकार्पण किया था। अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल 11 प्रशिक्षण विद्यालय हैं। जालौन का यह विद्यालय प्रदेश का 10 वा एवं बुंदेलखंड का प्रथम पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय है। 28 जुलाई 2021से इस संस्थान में 300 प्रशिक्षु आरक्षी नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण के लिए आवंटित हुए थे। जिनमें से कतिपय कारणों से 267 रिक्रूट आरक्षी ही संस्था में आए थे।267 में 2 प्रशिक्षु आरक्षी विभिन्न कारणों से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके। 265 प्रशिक्षु आरक्षियों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर दीक्षांत परेड समारोह में प्रतिभाग किया।
इस विद्यालय में कार्यरत अधिकारियों,शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण अवधि 6 माह में सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को निर्धारित से पाठ्यक्रम अनुसार आधारभूत कानूनी एवं व्यवहारिक ज्ञान, पुलिस कार्यों की जानकारी, बेहतर वर्दी पहनने, अस्त्र शस्त्रों के संचालन, फायरिंग, विस्तृत जंगल ट्रेनिंग, फील्डक्राफ्ट, दंगा नियंत्रण, यातायात कंट्रोल, प्राथमिक चिकित्सा, फायर फाइटिंग, वायरलेस, कंप्यूटर संचालन,परेड, ड्रिल तथा शारीरिक क्षमता आदि विषयों में प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु आरक्षियों द्वारा इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण कड़ी मेहनत एवं अनुशासन से प्राप्त किया गया।
षष्ठम दीक्षांत समारोह में सभी 265 प्रशिक्षु आरक्षी प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से 212 प्रशिक्षु आरक्षी 80 प्रतिशत अंक से ऊपर प्राप्त करके उत्तीर्ण हुए हैं।
षष्ठम दीक्षांत परेड समारोह की तैयारी लगभग 1 सप्ताह से चल रही थी। प्रशिक्षु आरक्षियों के लगभग 500 परिजनों को आमंत्रित किया गया था। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षु आरक्षियों एवं परिजनों के जीवन में आज सुबह एक नए अध्याय का श्रीगणेश हुआ। संपूर्ण विद्यालय परिसर को रंगोली, तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पुलिस अधीक्षक राधे मोहन भारद्वाज द्वारा सशस्त्र परेड का निरीक्षण करके सलामी मंच से मान प्रणाम ग्रहण किया गया।पुलिस बैंड की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर जब जवान चले तो दर्शकों ने तालियां बजाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया।मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा एवं जनता से सौम्य, सरल व्यवहार की शपथ दिलवाई गई। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अपर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करके उनका आभार ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें इंडोर प्रतियोगिता में अमित यादव, आउटडोर प्रतियोगिता में अमित कुमार सिंह इंडोर एवं आउटडोर दोनों में धर्मेंद्र कुमार, प्रथम परेड कमांडर अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमांडर यतेंद्र सिंह, तृतीय कमांडर आशीष कुमार एवं सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार अमित कुमार सिंह को ट्राफी देकर किया गया। अपनी टोली को आईटी में प्रशिक्षित करने पर प्रशिक्षक इंद्रपाल सिंह एवं पीटी में प्रशिक्षित करने पर प्रशिक्षक शिवकरण को सम्मानित किया गया। विविध अधिनियम के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह चौहान को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का सफल मंचन आरटीसी मेजर देवकांत शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पुलिस अधीक्षक राधे मोहन भारद्वाज एवं उप प्रधानाचार्य अपर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की गरिमामयी उपस्थिति के साथ प्रतिसार निरीक्षक प्रथम बृज किशोर साहू, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय बृजेश कुमार, सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार दीक्षित, संस्था मेजर देवकांत शर्मा, आईटीआई आनंद मिश्रा, दिगंबर सिंह, शिवकरन कुशवाहा, इंद्रपाल,राजीव कुमार दुबे, पुष्पेंद्र सिंह, पीटीआई राजीव पांडे, एचसीपी जय विलास 265 प्रशिक्षु आरक्षी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।