स्कूल प्रबंधक को मातृ शोक में कई स्कूल रहे बंद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़: आज शारदा देवी पत्नी ब्रम्हदेव सिंह का निधन हृदय गति रुकने से निधन हो जाने से पूरा परिवार शोकाकुल व मर्माहत हैं। मृतक शारदा सिंह दो दो बार चार धाम की यात्रा करने के साथ ही सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन व धार्मिक कार्यो में रुचि लेने वाली थी। अभी वह मृत्यु से पहले भी भैरो बाबा सहित कई मंदिरों में दर्शन करने के साथ ही आचार्य शान्तनु जी महाराज को उनके शिष्यों सहित प्रसाद ग्रहण कराना व बालयोगी श्री संजय जी महाराज को आवास पर बुलाकर दर्शन पूजन का भी सौभाग्य प्राप्त की थी। मृतका अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी है जिसमें उनके बड़े पुत्र अरविन्द कुमार सिंह बिड़ला सन लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी में बिजिनेस पार्टनर व छोटे पुत्र शिव गोविन्द सिंह वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का संचालन करते हुवे समाज को शिक्षित करने का कार्य करते हैं तथा भूमि विकास बैंक में डायरेक्टर भी है। मृतका की दो बेटियां क्रमशः गीता सिंह व सुनीता सिंह सरकारी शिक्षक के रूप में समाज की सेवा कर रही है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, वित्तविहीन शिक्षक संघ,राष्ट्रीय वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ से राकेश श्रीवास्तव,  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित तमाम संगठनों ने अपना शोक संवेदना प्रकट किया।देहांत की सूचना पाकर दिवंगत को श्रधांजलि देने आजमगढ़ आवास से लेकर पैतृक गाँव छपरा सुल्तानपुर तक तांता लगा रहा।

और नया पुराने