मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आनलाइन स्वरोजगार संगम, ऋण वितरण एवं टूलकिट वितरण का शुभारम्भ।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 06 जनवरी-- मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आनलाइन स्वरोजगार संगम, ऋण वितरण एवं टूलकिट वितरण का शुभारम्भ, लखनऊ में एन0आई0सी0 के द्वारा किया गया।
इसी क्रम में जनपद में एनआईसी आजमगढ़ में आनलाइन माध्यम से सयुंक्त आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में अमित कुमार चौरसिया को 10 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विशाल यादव को 15 लाख का ऋण, एक जनपद एक उत्पाद योजना में अनमोल राय को 20 लाख का ऋण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में सुश्री आकांक्षा गुप्ता को दर्जी ट्रेड में टूलकिट, ओडीओपी प्रशिक्षण टूलकिट योजना में बांगुर प्रजापति को ब्लैक पाटरी का टूलकिट दिया गया एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में विनय कुमार गुप्ता को रू0 0.50 लाख का ऋण प्राप्त हुआ। 
वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 133 लाभार्थियों को रू0 501.13 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोगार योजना में 97 लाभार्थियों को रू0 234.48474 लाख का ऋण एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में 74 लाभार्थियों को रू0 107.73 का ऋण स्वीकृत हुआ है तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 750 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण कराकर सरकार द्वारा प्राप्त टूलकिट जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वितरित किया जा रहा है एवं एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना में 250 प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट वितरण किया जा रहा है। 
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, एलडीएम यूबीआई मिथिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग साहब सरन रावत, सहायक आयुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश कुमार यादव एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
अंत में संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी लाभार्थियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

और नया पुराने