विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: विशाल कुमार

आज़मगढ़: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र  के अतरौलिया विधानसभा के ब्लॉक स्तरीय कार्यलय कोयलसा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. संग्राम यादव के नेतृत्व पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा को पूर्व मंत्री बलराम यादव ने बुढ़नपुर बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कोयलसा बाजार होते हुए रानीपुर चौक पर आकर जनसभा में तब्दील हो गई। इस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र चमार रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रमुख बर्मन यादव रहे। इस जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव की जनसभा में इतनी भीड़ को देखकर बोखला गई है। तभी हमारे नेताओं के पीछे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगा दिया गया है। सरकार हम लोगों की जनसभाओं को देख कर भयभीत है। सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में पेपर लीक हो जा रहे हैं। वहीं उन्होंने  मार्ग को लेकर बताया कि मैंने अपने लेटर पैड पर लिख कर सैकड़ों बार सरकार को पत्र भेजा लेकिन सरकार ने इस मार्ग को नहीं बनवाया साथ ही उन्होंने यह ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही 2 महीने के अंदर इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सरकार तानाशाहों की सरकार है। इनकी भाषा पूरी तरह से तानाशाही की भाषा है। लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता पूरी तरह से त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। इस मौके पर थाना कप्तान गंज अहिरौला तहबरपुर व  अतरौलिया बुढ़नपुर चौकी इंचार्ज सलालमन यादव, सुनील यादव, श्रवण यादव, ब्लॉक प्रमुख अतरौलिया चन्द्रशेखर यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव  दादा गुप्ता, मौर्य,हर हर महादेव श्यामधर चौबे, उदयराज यादव, मुस्तकीन अहमद,मुकेश यादव, इंद्रमणि यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने