आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील अंतर्गत स्थित मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज व रफी अहमद किदवई कॉलेज की छात्र एवं छात्राओं ने उपजिलाधिकारी सगड़ी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। छात्र छात्राओं ने भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में सुबह 9:00 बजे उपजिलाअधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह के नेतृत्व में मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज व रफी अहमद किदवई बालिका इण्टर कॉलेज अंजानशहीद के छात्र एवं छात्राएं व कॉलेज स्टाफ के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी । सर्व प्रथम मतदाता जागरूकता रैली मौलाना आजाद इंटर कॉलेज से निकलकर अंजानशहीद गांव होते हुए बाजार पहुंची जहां रफी अहमद किदवई बालिका इंटर कॉलेज होते हुए मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज में जाकर मानव श्रृंखला बनाई गई।
जागरूकता रैली में आगे आगे बैनर लेकर छात्र छात्राएं चल रहे थे। हाथों में स्लोगन लिखी होर्डिंग के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारेबाजी लोकतंत्र की सुनो पुकार,मत खोना अपना अधिकार, मतदान कर करें राष्ट्र कल्यान आदि नारेबाजी लगाते हुए चल रहे थे इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद शाहेदीन द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया । और बताया गया कि आप में से जिसकी उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो रही है । अब तक मतदाता नहीं बने हैं। आज ही फॉर्म 06 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा लें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल की छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया। जो बहुत ही सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं जीयनपुर एसआई अभिषेक यादव,रविन्द्र प्रताप सिपाही बिन्द्रेश कुमार, राहुल सिंह, विकास यादव ,जितेंद्र यादव व बेसिक शिक्षा परिषद के दर्जनों अध्यापक इस दौरान मौजूद रहे।