पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर नगरवासियों को दिया तोहफा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर अजमतगढ़ नगर वासियों के लिए निशुल्क वैन मुक्तिधाम के लिए व टेंट का सारा सामान कुर्सी मेज आदि सामग्री नगर वासियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया है।
इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज मेरे पुत्र का जन्मदिन है जिसके अवसर पर हमने नगर वासियों के लिए 100 के दास संस्कार हेतु निशुल्क वैन और काम धाम आदि के लिए टेंट का सारा सामान उपलब्ध कराने का फैसला किया है उन्होंने बताया कि इसके पहले जब मैं नगर पंचायत अध्यक्ष था तो जो भी हमसे नगर का विकास हो सका हमने पूरे उत्साह के साथ किया। वर्तमान में मैं नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं हूँ। लेकिन जब भी नगर वासियों से मिलता हूं और देखता हूं तो जो भी समस्याएं रहती हैं उसके निस्तारण का पूरा प्रयास करता हूं। हमने देखा कि नगर में कई ऐसे परिवार है जो बड़ी मश्क्कत से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं, जिनके घर किसी की भी मृत्यु हो जाए तो उन्हें काम धाम में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यह मेरा छोटा सा प्रयास है जिससे नगर वासियों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव,बृजेश जयसवाल परितोष जायसवाल, कन्हैया अग्रवाल,कौशल पांडे आलोक सिंह,पप्पू साहनी,शैलेश चतुर्वेदी,डॉ राजेंद्र यादव,अजय गुप्ता,नेसार अहमद चुनूगपार आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने