अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जीयनपुर बाजार में किया गया हवन पूजन राममय हुआ बाजार।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जीयनपुर बाजार स्थित रघुनंदन उत्सव भवन में हवन पूजन किया गया। इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ रही। हवन पूजन के दौरान भगवान राम सीता, लक्ष्मण भगवान शंकर आदि के बाल रूप को दर्शाया गया।
पूरे बाजार में उत्सव का माहौल था लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। वही उत्साहित भक्तगण जीयनपुर चौक पर पटाखे भी जलाकर और राम के जयकारों से पूरे बाजार को राममय कर दिया था। हवन पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने फोर्स तैनात कर रखी थी। जगह-जगह पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को चकबंदी रखते हुए नजर आए। 
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी अयोध्या में आज 22 जनवरी 2024 को 12.29 मिनट पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। रामलला के विग्रह का अभिषेक किया गया है समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय 121 आचार्य के मार्गदर्शन में किया गया है इसके साथ ही 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। गर्भगूह में राम मंदिर अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रथानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख भूमिका में रहे। 
इस दौरान मौके पर शेस्बिंद बरनवाल आशुतोष जायसवाल डॉ गौरव जयसवाल  संतोष चौरसिया राजेश सेठ सोनू सेठ अजीत बरनवाल विनीत अग्रवाल विनीत अग्रवाल पवन जायसवाल विपिन जायसवाल बृजेश मोदनवाल, डब्लू गुप्ता, मनीष चौरसिया ज्ञानेंद्र मिश्रा मुकेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने