एसडीएम सगड़ी ने किया विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: स्वच्छ भारत अभियान के तहत तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत एसडीएम डॉ. ने स्वयं परिसर में सफाई करते हुए किया।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सफाई अभियान को पूरी जिम्मेदारी से करें। एसडीएम ने कहा कि हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें।
स्वच्छता मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है, स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करता है। हमारा दायित्व है कि हम गांव क्षेत्र को सुंदर और प्यारा बनाएं। उन्होंने जन साधारण का भी आह्वान किया कि वे अपने स्तर पर अपने संस्थानों, प्रांगण, घरों, गली, मुहल्लो, शहर के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई बनाए रखने की मुहिम चलाए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे हर जगह में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। तहसील कार्यालय के सभी सफाई कर्मचारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास गंदगी न फैलने दें। निर्धारित स्थानों पर रखे गए कूड़ेदानों में ही कूड़ा-कचरा डालकर सफाई व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।


और नया पुराने