आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
दर्जनों पहलवानों ने किया शिरकत।
आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया गांव में नाग पंचमी के दिन शुक्रवार को जनपद स्तरीय दंगल प्रतियोगिता हुई आयोजित दंगल में भुअर अखाड़ा का रहा दबदबा दंगल में आजमगढ़ मऊ व गोरखपुर से एक से बढ़कर एक 52 पहलवानों ने शिरकत की और अपने कौशल का जौहर दिखाए। इस दौरान सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में दंगल प्रतियोगिता खेली गई। कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने कुश्ती का आनंद लिया और ग्रामीण स्तर पर इस तरह की आयोजनों की प्रसंशा की।
कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कई लोगों ने अपना दम खम दिखाया और अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। यहां तक की कई पहलवान चैलेंज करके कुश्ती लड़े और जीते ।जिनके ऊपर इनाम भी रखे गए।इस दौरान दर्शको ने खूब हूटिंग करते हुए पहलवानों के कौशल पर जमकर तालिया बजाई वहीं कम से कम तहसील व ब्लॉक स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने पर बल दिया इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय ने कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाई और कहा कि कुश्ती वह विधा है जो भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है इसको आगे ले जाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।सभी अतिथियों को फूल माला व गमछा पहना कर स्वागत किया गया और अंत मे विजयी पहलवान टाइगर पहलवान,भोलू साहनी, राहुल साहनी भुअर अखाड़ा को मेडल व पुरुस्कार अतुल राय के द्वारा वितरित किया गया इस दौरान अंकित सिंह प्रधान, दीपक सिंह ,अतुल कुमार राय,अमरेश राय सहित गांव के प्रबुद्ध व प्रशिक्षक मौजूद रहे।