आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र शिवधनी ने एसडीएम सगड़ी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि प्रार्थी के घर के बगल से चकरोड नंबर 348 व नाली नंबर 352 स्थित है, जिसके संबंध में कई बार शिकायत दी गई लेकिन लेखपाल मौके पर ना जाकर तहसील से ही रिपोर्ट लगा देते हैं। एक बार तहसीलदार के कहने पर जाकर दीवार के बाद दूर दीवाल के नीचे से 10 कड़ी पर निशान लगाए थे।
इसके बाद तहसील दिवस में दरखास्त दिया गया। कि कार्य योजनाओं में डालकर चकरोड मनरेगा द्वारा बनवा दिया जाए। इसके बाद सेक्रेटरी ने रिपोर्ट लगाया कि अगले वित्त वर्ष में कार्य योजना में दर्ज कर बनवा दिया जाएगा। फिर इस वर्ष भी कार्य योजना में नहीं डाला गया। इसके बाद फिर दरखास्त दिया गया तब बीडीओ अजमतगढ़ ने प्रधान को बनवाने को कहा इसके बाद फिर प्रधान ने लेखपाल को ले जाकर चकरोड नापना शुरू किया तब ना सही ढंग से नापे ना ही निशान लगाए जब एक बार पुनः नाम चुके थे दोबारा नापने की कोई जरूरत नहीं थी। लेकिन लेखपाल प्रधान के दबाव में नाप कर निशानी भी नहीं लगाई और कह रहे थे कि चकरोड नाप दिया गया है और सही कर दिया गया है। महोदय जब तक यह लेखपाल रहेंगे यह चकरोड की पैमाइश प्रधान के दबाव में सही नहीं करेंगे, इसके अलावा अन्य कोई हादसा भी हो सकता है। पीड़ित ने मांग किया कि लेखपाल का कहीं अन्यत्र ट्रांसफर करके दूसरे लेखपाल को नियुक्त कर चकरोड की पैमाइश कराई जाए।