गुरुकुल पब्लिक स्कूल जीयनपुर में बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान बच्चों ने देश के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई। इसके अलावा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वही शिक्षकों ने बच्चों से डॉ राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शों को साझा किया और उन पर चलने की बात कही।
प्रबन्धक दीना नाथ शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस का मतलब केवल आज के दिन को मनाने से नहीं, बल्कि अपने शिक्षकों से रोजाना सीखने व प्रेरित होने से संबंधित है। 
प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर छात्राओं में इसुती सिंह, मानसी शर्मा, पीहु जयसवाल, सौम्या श्रीवास्तव, असरा, वैष्णवी, एंजेल, शिवन्या, श्वेता, वर्षा आदि सहित शिक्षकों में सीमा, वसीम, संजीव, श्रद्धा, सतीश, राजकुमार, फिजा, हाजरा आदि मौजूद रहे।



और नया पुराने