आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: आज़मगढ़ सदर से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव आज जीयनपुर के प्रतिष्ठित भुअर अखाड़ा पहुंचे, जहाँ उनका ज़ोरदार और भव्य स्वागत किया गया। सांसद के आगमन पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और पारंपरिक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि "करणी सेना" जैसे संगठनों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से प्रदेश में लगातार गुंडागर्दी और अराजकता फैल रही है। उन्होंने कहा, "अगर सरकार चाहती तो एक दिन में यह सब खत्म हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्यवश इन्हें खुद सरकार का समर्थन मिला हुआ है।"
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर भी उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा, "सरकार की कार्यशैली पूरी तरह संदेहास्पद है। इस सरकार पर विश्वास करना मुश्किल है। वह मुसलमानों की ज़मीनें छीनने की सीधी कोशिश कर रही है। प्रदेश में भाईचारे और शांति का माहौल सरकार की नीयत के चलते दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है।"
अपने संबोधन में उन्होंने भुअर अखाड़ा और वहां के युवाओं की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि, "यह अखाड़ा हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। यहाँ के युवा कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों में न केवल क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश और देश में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।" उन्होंने अखाड़ा संचालक भुअर यादव को बधाई दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देना एक अनुकरणीय पहल है, जिससे युवाओं में नया जोश और विश्वास पैदा हो रहा है।
इस कार्यक्रम में सगड़ी विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, भुअर यादव के बड़े भाई और पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशंकर यादव, राधेश्याम यादव, रविशंकर यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।