पूर्वांचल का साहित्यिक व सांस्कृतिक अवदान विषय पर जुटेंगे देश-विदेश के विद्वान


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के हिन्दी विभाग द्वारा 12 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित न्यू सेमिनार हॉल में प्रातः 10 बजे से ‘पूर्वांचल का साहित्यिक और सांस्कृतिक अवदान (आज़मगढ़ के विशेष संदर्भ में)’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजक एवं विभाग की अतिथि प्रवक्ता डॉ. निधि सिंह ने जानकारी दी कि यह संगोष्ठी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में सम्पन्न होगी। संगोष्ठी दो सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें देश-विदेश के विद्वान अपने व्याख्यान से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।
डॉ. सिंह ने बताया कि उनके संपादन और संयोजन से तैयार पुस्तक ‘पूर्वांचल का साहित्यिक और सांस्कृतिक अवदान’ का लोकार्पण भी प्रथम सत्र में किया जाएगा। यह लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार की अध्यक्षता में होगा।
नवप्रकाशित पुस्तक और संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक लगातार उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दे रहे हैं। संकायाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, “डॉ. निधि सिंह ने अल्प समय में साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। यह पुस्तक आज़मगढ़ और पूर्वांचल की साहित्यिक धरोहर को और समृद्ध करेगी।”
इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कई समितियाँ कुलपति प्रो. संजीव कुमार के निर्देशन में कार्यरत हैं।

और नया पुराने