आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की हत्या मामले में मंगलवार को सगड़ी विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आश्वासन दिया कि न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी।
उधर, परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने दुर्गेश की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे जबरन जहरीली दवा पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि सोमवार देर शाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने जीयनपुर चौक पर जाम लगा दिया था। बाद में एसपी ग्रामीण के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया।