मऊ
मऊ जनपद के शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के दक्षिणांचल मे वेअसर हुए नकल रोकने के सचल दस्ता
पीछले हाई स्कूल (गणित )और इण्टर फिजिक्स सेकेण्ड पेपर के परीक्षा मे नकल माफ़िया पास और शासन प्रशासन फेल
यह सुनकर आप सोचविचार मे पडसकते हैं।किन्तु प्रदेश के नयी सरकार भले ही नकल रोकने के लिए कठोर कार्यवाही करने व शासन प्रशासन को सक्रिय रहने की आदेश जारी कर चुकी हो लेकिन स्थानीय शासन प्रशासन पर कोई असर नही दिख रहा ।यहाँ तक कुछ स्टेटीक मजिस्ट्रेट भी विद्यालय पर तैनात किए गये है ।उनको भी मूहमांगा पैसा देकर नकल माफ़िया अपना काम तो आसानी से पुरा कर ले रहें।यही एक एसा क्षेत्र है जहाँ पर बीन रोक टोक के खुलेयाम विद्यालय के शिक्षक एक हाथ से पैसा तो दूसरे हाथ मे टांगे गये झोले से हल कापी बाटने का काम कर रहे हैं ।यहां तक कि जो छात्रकम पैसा दिए है उनको दूसरे कमरों मे परीक्षा दिलायी जा रही है तो वहीं दशवीं के कुछ छात्र नाम न छापने के सर्त पर बताए कि अइलख मे संचालित विद्यालय जहाँ पर पैसा न देने या तीन हजार से कम की बात करने पर गाली के साथ-साथ थप्पड़ भी मारने मे शर्म नहीं कर रहे शिक्षक ।कल इण्टर के पेपर का हल कापी फोटोकॉपी कराते समय रतनपुरा के एक कंप्यूटर के दुकान पर रंगे हाथ पकड़ लिया गया किन्तु सबकुछ देखकर संवाद दाता को चुप रहने मे ही भलाई समझ मे आयी ।क्योंकि जब बेसिक शिक्षा अधिकारी ही किसी विद्यालय मे गये तो थे बच्चों की जाँच करने लेकिन मीठाई की जाँच करते हुए कैमरे मे कैद हो गए जो न्यूज सी एम न्यूज रिपोर्टर के द्वारा चलाई गयी थी किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई ।
एस०डी०एम०महोदय को भी फोन कर सूचना दी गयी थी ।किन्तु कोई कार्यवाही तो नही हुई रिपोर्टर को घर जाते समय उसी के लिए रात मे मार जरुर खानी पडी।अब कल२४-३-०१७ को सुबह अंग्रेजी और दूसरी पाली मे भी परीक्षा होनी है।जो शासन प्रशासन के लिए एक कडी चुनौतीपूर्ण कार्य है।और नकल माफ़ियाओं के बारे मे सूत्रण का कहना है कि वे अभी से तैयारी कर चुके हैं।इस क्षेत्र मे एक एसा विद्यालय है जहाँ छात्र उपस्थित नही रहते किन्तु कापी लिखवा कर जमा करा दी जाती है जिसका विडीयो रिकार्ड भी है किन्तु बड़े अधिकारी गण इधर आना उचित नही समझते हैं।नही तो हाई स्कूल मे उपस्थित छात्र गीन लिए जाय और पूर्व मे जमा कापी का रिकार्ड मीलान करा दिया जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी पांच मिनट मे हो जाएगा।किन्तु मीडिया पर फोटो न लेने का आदेश ही शासन प्रशासन को कटघरा मे खड़ा कर रहा है ।
रिपोर्ट- आशुतोष यादव
http://www.crimemukhbir.com
ब्यूरो मऊ।
9452284314
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।