मेडिकल हाल संचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में।

मऊ

प्रकाश मेडिकल मऊ के संचालक अखिलेश राय को पुलिस ने लिया हिरासत में।

मामला सरकारी अस्पताल से एंटी रेविज सूईं लेकर को अपने ही मेडिकल पर बेच रहे थे।

मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के बगल में स्थित प्रकाश मेडिकल हाल पर अवैध रूप से सरकारी अस्पताल का एंटी रेविज सूईं बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने डायल 100 पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मेडिकल पर पहुची पुलिस ने सरकारी अस्पताल का एंटी रेविज सुईं बेच रहे संचालक अखिलेश राय को रंगे हाथ पकड़ लिया।पुलिस ने अखिलेश राय को हिरासत में लेकर सरायलखनी थाना चली गयी।
       बताया जाता हैं कि उक्त दवा जिला अस्पताल में से निजी अस्पतालों को बेच दिया जाता हैं जबकी अस्पताल में दवा न होने का बहाना बना कर रोगियों को भगा दिया जाता हैं ।जबकी दवाओं का भारी खेप निजी अस्पतालों को बेच दिया जाता ।उक्त वही दवा ऊँचे दामों पर रोगियों को निजी अस्पताल से मजबूरन खरीदना पड़ता हैं ।

रिपोर्ट- विपिन दुबे

http://www.crimemukhbir.com

  ब्यूरो मऊ।
9452284314


सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।



            

और नया पुराने