निजी विद्यालयों की मनमानी से अभिभावक व बच्चे हुए परेशान।

आजमगढ़।

सगड़ी।

शासन व प्रशासन बना कठपुतली बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़।

कबतक जागेगा प्रशासन कब होगा निजी  विद्यालयों पर कार्यवाही।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के हर निजी विद्यालयों की फीस व अन्य खर्चों में वृद्धि के चलते अभिभावकों पर भारी बोझ पड़ने वाला है। यूं तो इस बोझ से वे पूरे वर्ष परेशान रहते  हैं, लेकिन अप्रैल माह में बच्चों के प्रवेश, किताब, ड्रेस व स्टेशनरी की खरीदारी में महीने भर का बजट जवाब दे जाता है। निजी विद्यालयों की मनमानी जगजाहिर है। शासन की नीतियों से अलग अपनी मर्जी के मुताबिक किताबों का बोझ जबरन बच्चों पर लादा जाता है। आलम यह है कि प्लेवे में पढ़ने वाले बच्चों को 5 से 6 किताबें पकड़ा दी जाती हैं। कक्षा 3 व 4 के बच्चों का बचपन महज 7 से 8 साल की उम्र में ही किताबों के बोझ से रौंदा जा रहा है। अच्छी शिक्षा के नाम पर जरूरत से अधिक बोझ बच्चों पर है तो उसकी कीमत अदा करते-करते अभिभावक भी टूटा जा रहा है। आलम यह है कि 10 से 15 पन्नों की किताबें75 से 100 रुपये की हैं। कक्षा5 की गणित अंग्रेजी जैसे किताबों की कीमत 150 से 200 रुपये के पार है। खास बात यह है कि ये किताबें केवल विद्यालयों पर ही उपलब्ध होती हैं। ऐसे में मजबूरन अभिभावकों को कई गुना ज्यादा कीमत देकर किताबें खरीदनी पड़ती है। तमाम विद्यालयों में तो कापी, ड्रेस व अन्य सामान भी भीतर से ही उपलब्ध कराये जाते हैं। सबसे अहम बात यह है कि हर साल विद्यालय किताबों को बदल देते हैं। जिससे खरीदी गई किताबों को कोई अन्य विद्यार्थी प्रयोग न कर सके। फीस वसूली की स्थिति यह है कि छात्र को प्रत्येक वर्ष एडमीशन व अन्य शुल्क देने होते हैं। जबकि एक बार किसी कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चों को हर साल उसी विद्यालय में प्रवेश शुल्क लेने का कोई औचित्य नहीं है। इससे अलग ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क व अन्य ताम-झाम के नाम पर पूरे सत्र अभिभावकों का दोहन किया जाता है। अब जबकि प्रदेश में नयी सरकार बनी है और नई सरकार का जनादेश व्यवस्था परिवर्तन की खातिर है। ऐसे में अभिभावकों से जबरन वसूली का यह धंधा कबतक चलता रहेगा। बदलाव जरुरी हैं नहीं तो आने वाले समय में अभिभावकों को बहुत अधिक परेशानिओं का सामना करना पढ़  सकता हैं ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर- आजमगढ़
9455003550

http://www.crimemukhbir.com

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479 

और नया पुराने