आजमगढ़।
सगड़ी में शान्ति के साथ मतदान हुआ सम्पन्न ।
आदर्श बूथ पर स्वीप प्रभारी रही उपस्थित ।
सगड़ी में मतदान प्रतिशत रहा सामान्य अपेक्षा के अनुरूप में दर्ज हुई मतदान में कमी ।
सगड़ी विधानसभा में भारी सुरक्षा के बीच सकुशल शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ । सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओ ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया जिसमें 7- 9 बजे तक 9.27 % , 9 - 11 बजे तक 22% , 11- 1 बजे तक 40.5% , 1- 3 बजे तक 50% व 3 - 5 बजे तक 55 % मतदान सम्पन्न हुआ ।
सगड़ी विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 326643 में 179654 वोट पोल हुए ।
चुनाव में बूथ न 215 व 16 पर अंजान शहीद गांव के सपा व् बसपा के कार्यकर्ताओ द्वारा आपस में गलत मतदान को हल्की सी नोंक झोँक हुई ।
वही अराजीदेवारा करखिया के बूथ न 14 पर ई वीं एम मशीन में बैलेट पेपर उल्टा लगने से आधे घंटे मतदान प्रभावित हुआ जिसको बाद में इंजीनियर द्वारा सही करवा लिया गया ।
वही चुनाव में दोपहर को मतदान हेतु घरों से लोग निकलकर आये किन्तु अपेक्षा के अनुरूप मतदान प्रतिशत कम हुआ ।
आदर्श बूथ पर व्यवस्था रही चाकचोबन्द ।
सुबह से सगड़ी विधान सभा के आदर्श बूथ सगड़ी जूनियर विद्द्यालय पर दुल्हन की तरह सजा कर विकलांग हेतु व्हील चैयर व् महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक हेतु बैठने के साथ साथ जल की व्यवस्था की गयी थी ।
सुबह से ही जिला स्वीप अधिकारी डी डी सी ऋतू सुहास व्यवस्था में स्व्य लगी हुई थी विकलांग , वरिष्ठ व महिलाओं को गिफ्ट भी दे रही थी लोगों के आकर्षण का केंद्र आदर्श बूथ बना रहा ।
सुरक्षा हेतु सी ओ सोहराब आलम व कोतवाल संजय वर्मा व रोनापर थानाध्यक्ष ने चक्रमण अपनी अपनी टीमो के साथ किया कंही से कोई अप्रिय समाचार नही मिला ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।