खंभे से गिरा लाइनमैन घायल, विभाग में हड़कंप।

मऊ।

हवाई लाइट के झटका का शिकार, ट्रांसफारमर के शिकायत का कर रहा था जांच।

जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा पुत्र श्री राम शर्मा ३१वर्ष थाना हलधरपुर के अईलख मे खराब पड़े टृरांन्सफर के जाँच मे गया था, खम्भे पर चढ़ा तो हवाई विद्युत  के चपेट मे आकर गिर पडा। जिससे बुरी तरह घायल हो गया, जिसको करीब १२:३० पर सी एच सी रतनपुरा लाया गया जिसका उपचार हुआ तो होश मे आया।
इस सम्बन्ध में जब रतनपुरा विधुत सबस्टेशन के अधिशासी अभियंता राजकुमार से बात की गई तो उनका अजीबो गरीब बयान आया। मानदेय पर काम करने वाले गरीब लाइन मैन के बारे मे अपने कमी को छुपाने के लिए जेई साहब ने कहा कि-- वह खम्भा से नही गिरा बल्कि उतरने के बाद कमज़ोरी के कारण चक्कर आने से गिर पड़ा। यह इसलिए बताया गया कि आखिर हेल्मेट बेल्ट लेकर चढ़ना होता है लेकिन प्रयोग लोग नही करते हैं।जो गलत है, काश!हेल्मेट और बेल्ट रहता तो वह इतना चोटील नही होता और साहब को झूठ भी नही बोलना पड़ता ।

रिपोर्ट- आशुतोष यादव

crimemukhabir.blogspot.in

  ब्यूरो मऊ।
9452284314

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

              

और नया पुराने