आजमगढ़
फूलपुर। बलिका इण्टर कालेज के करीब शराब की दुकान खोलने के खिलाफ लोगों ने दिया जिलाधिकारी को संबोंधित उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन। देशी व विदेशी शराब सहित बीयर के नये सत्र के दुकानों को जारी नये नियमानुसार शराब बिक्री के लिए राज्य मार्ग, मुख्य मार्ग, नेशनल हाईवे से पांच सौ मिटर व मंदिर, प्रार्थना स्थल, स्कूल, कालेज़ से दो सौ मीटर की दूरी से शराब बिक्री के जारी आदेश के उलंघन के चलते फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडि़यार मार्ग पर स्थित लोहिया बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्या श्रीमति आशा तिवारी ने व स्थानीय निवासी सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों ने गुरूवार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार को सौंपा। लोगों ने शराब के ठेके को स्कूल से दूर खोलने की मांग करते हुए कहा है की। अगर हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो हम मार्ग जाम करने के मजबूर होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से। अजय जायसवाल, डिम्पल सोनी, विजय सोनकर सहित स्थानीय लोग थे।
रिपोर्ट : मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ ब्यूरो
8808105989
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।