बिना परमिशन निकाली जा रहीं रैली को पुलिस प्रशासन ने रोका ।

आजमगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनुगपार मोड़ के पास बिना परमिशन के निर्दल प्रत्याशी  गोपाल निषाद द्वारा व  समर्थको द्वारा रैली निकाले जाने की खबर पर प्रशासन ने रैली रुकवा दिया । रैली  रोके जाने से नाराज लोगों ने जीयनपुर चुनुगपार रोड मोहम्मदाबाद सड़क को जाम कर दिया । जाम पचास  मिनट तक रहा, जाम की सूचना पर सीओ सगड़ी सोहराब आलम व भारी संख्या में पुलिस  बल पहुंच  गई और समर्थकों को समझा बुझा कर के जाम समाप्त  कराया।
सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी और उड़न दस्ता प्रभारी बृजेश कुमार व नायब तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा की बिना अनुमति के रैली नहीं निकाल सकतें। वहीं निर्दल प्रत्याशी गोपाल निषाद का कहना हैं की मुझको प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दिया जा रहा हैं। जबतक आदेश नहीं मिलेगा तब तक जाम समाप्त नहीं करुंगा, सीओ सगड़ी सोहराब आलम के समझाने पर जाम समाप्त हुआ ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

   

और नया पुराने