अंजान शहीद में बसपा की जनसभा , बंदना सिंह को जीत दिलाने की अपील।

आजमगढ़।

सगड़ी।

जो बाप का नही वह किसी समाज का नही हो सकता-- अफजल अंसारी

सगड़ी तहसील के अंजानशहीद बाजार में बसपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा के अफजल अंसारी ने सपा, बीजेपी,पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जो बाप का नही है वही किसी  का भी नही हो सकता। सपा ने 400 से ऊपर दंगे कराये आज कैराना, मुजफ्फर नगर त्राहि त्राहि कर रहे है। जो हालात सपा ने पैदा किया है वैसे हालात अब तक किसी ने भी मुसलमानों दलितों के लिये नही किये।
बसपा की जनसभा को संबोधित करते हुए अफजल अंसारी ने कहा कि समाजवादी ने जो वादे किए वह अब तक पुरे नही किये, यही हालत इस समय सपा भाजपा ने जनता के महत्व पूर्ण मुद्दों को उलूजुलूल बातें कह कर मुख्य मुद्दों को भटका दिया है।भाजपा नफरत फैला रही है अब गधो की बात कर रही है और पांच दिन तक गधो को विषय बना दिया। उससे जनता को क्या मिलने वाला है। पीएम कहते है कि हम गधे से प्रेरणा लेते है। लोकतंत्र में मनमाना नही कर सकता जिससे जो देश धर्म निरपेक्ष हो उसमे बाबा साहब को भी नही मान रहे है।
जैसे चमत्कार बिहार ने किया ठीक उसी तरह से चमत्कार यूपी में होने वाला है प्रदेश हिंदुस्तान का दिल है। बीजेपी राज्य सभा में पूर्ण बहुमत चाह रही है। यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा जिससे मोदी परेशान  है। बिल पास होने के लिए राज्य सभा में बहुमत जरूरी है।प्रदेश के चुनाव में ऐसी साम्प्रदायिक ताकतों को रोकना होगा। जिससे मोदी को ताकत न मिल सके, जिसे रोकने की ताकत बसपा में है। समाजवादी के लोग खोखले हो गए है जो खुद से लड़ते लड़ते मुलायम के लोग सिद्धान्तों से भटक गए है और घमंड में चूर है पर मुलायम उनसे अच्छे है। जो बाप का नही हुआ वह किसी का नही हो सकता , सेक्लुर वोटो को जोड़ने के लिए हमसे मुलायम ने कहा पर उसके बदले में हमे धोखा दिया। मुझे अखिलेश पानी पिलाया करते थे। सपा हमे लावारिस समझती है पर हम गाजीपुर से गाजियाबाद तक तुम्हें अपनी औकात बताड़ेगे। सपा लड़ाई से बाहर है, चारो तरफ से मार पड़ी है।मुसलमान एक होगा तो यह फिरकापरस्त ताकते पनपने नही पायेगी। जिसके पूर्वजो ने स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लिया हो उस परिवार को बचाने के लिए राजनीति में आया और सामन्तवादी लोग है। जनसे हम लड़ते रहते है।पर मुख्तार अंसारी के लिए पूरे परिवार को माफिया घोषित कर दिया गया ।संचालन अनिल सिंह ,अध्यक्षता रामबृक्ष गौतम ने की अन्य में खुरमुल्लि गुप्ता, सन्तोष सिंह (टीपू),  सुभान खान, वहाब खान, ताहिर मदनी, रमेश राम, रमाकांत चौहान, संतोष सिंह, रिजवान मेहदी  ,रामबचन यादव,आदि रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

    

और नया पुराने