योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में ताजपोशी की घोषणा के बाद से ही सगड़ी तहसील के जीयनपुर कस्बे में जश्न का माहोल है।

आजमगढ़।

सगड़ी ।

कहीं भजन कीर्तन तो कहीं हो रहा सुंदर काण्ड का अनवरत पाठ।

वर्ष 2008 के जख्म पर लगेगा मरहम।

आजमगढ़ के तहसील सगड़ी से भी रहा है अटूट नाता।

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में ताजपोशी की घोषणा के बाद से ही सगड़ी तहसील के जीयनपुर कस्बे में जश्न का माहोल है। जश्न भी योगी जी के तरीके से मनाया जा रहा है, कहीं ढोल नगाड़े तो कहीं अबीर गुलाल के साथ भजन कीर्तन व सुंदर काण्ड का अनवरत पाठ चल रहा है। ऐसा हो भी क्यों नहीं वर्ष 2008 में महंत योगीनाथ के काफीले पर जब आजमगढ़ में हमला हुआ और योगी के जिन दो करीबीयों को मार-मार के अधमरा कर दिया गया था वो दोनो ही जीयनपुर के हैं। अब योगी की ताजपोशी से सबसे ज्यादा कोई खुश है तो उनके साथ पूरे कस्बे में जश्न का माहौल है।
आजमगढ़ से योगी जी का पुराना नाता रहा है। जब-जब यहां के लोगों ने उन्हे याद किया योगी जी अपने दल-बल के साथ जनपद पहुंचने में जरा सा भी देर नहीं लगाई। उनके आजमगढ़ जाने रूट भी जीयनपुर होते हुए रहा। जब-जब उनका काफिला जनपद के उत्तरी छोर पर प्रवेश किया तो नाथ सम्प्रदाय का मठ रजादेपुर अपने पीठाधिश्वर महंथ शिवहर्ष भारती व हिंदू युवा वाहिनी के गठन से ही उसका जीयनपुर में कार्यभार देख रहे ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करने का काम किया । वर्ष 2008 में जब योगी आदित्यनाथ डीएवी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तो उनके काफिले पर तकिया पर हमला कर दिया गया, जिसमें बचाव की फायरिंग में मतिउल्ला नामक व्यक्ति की मौत हो गई। फायरिंग के साथ जनपद में साम्प्रदायिक उन्माद फैल गया, योगी जी के काफिले के साथ जा रहे महंथ शिवहर्ष भारती व ज्ञानेंद्र मिश्र को दंगाइयों ने जमकर पीटा, उनकी मारूती कार को गुलामी के पुरा के पास फूंक दिया गया,  दोनो पर चाकुओं से कई वार किये गये, अधमरे हालत में पुलिस ने महंथ शिवहर्ष भारती व ज्ञानेद्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका महीनों इलाज चला। जिले में कफर्यू लग गया। तब से योगी जी का जीयनपुर,रजदेपुर, महुला,अजमतगढ़ अदि से गहरा सम्बन्ध रहा है।जिसने जब जब याद किया तो योगी जी सहर्ष स्वीकार किए हर संभव मदद  करते रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर- आजमगढ़
9455003550

crimemukhabir.blogspot.in

फेसबुक-
https://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479  

और नया पुराने