आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
कमेटी को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
सकुशल मुहर्रम मनाने की अपील।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील अंतर्गत नगर पंचायत जीयनपुर में मरकजी मोहर्रम कमेटी जीयनपुर की तरफ से मुहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक अयोजित की गई । बैठक में ताजियादारो के साथ रूपरेखा तैयार की गई। व जुलूस को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जीयनपुर के कर्बला मैदान कुरैश नगर में मंगलवार को दिन में 3 बजे मरकज़ी मोहर्रम कमेटी जीयनपुर की तरफ से आगामी मोहर्रम के जुलूस को सकुशल सम्पन्न करने के लिए एक बैठक अयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता नेहाल मेहदी ने किया। बैठक मे नेहाल मेहदी ने सभी ताजियादारों के साथ बैठक कर रूप रेखा तैयार किया व जुलूस को सकुशल सम्पन्न करने की अपील किया। साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन की गाइडलाइंस को मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को विस्तार से बताया। नेहाल मेहदी ने कहा की जुलूस मे किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही कि जाएगी। मोहर्रम का यह जुलूस एक कदीमी जुलूस है जो पिछले सैकड़ो वर्षों से निकाला जा रहा है । इस लिए शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाए। नेहाल मेहदी ने कहा की ये हम सब की जिम्मेदारी है। इस दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारी व सैकड़ो लोग मौजूद रहे। और अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर फारूख अहमद , आफताब मास्टर, आदिल अब्बास, जीशान मेंहदी,शाक़िर आज़मी, एखलाक अहमद, हाजी अनवार, सुफियान कुरैशी ,शहंशाह कुरैशी, इरशाद अहमद ,आफाक खान, आसिफ़ खान सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।