आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के गांव बरडीहा नई बस्ती में आज एक बैठक आयोजित की गई, जो गांव सरकार आंदोलन के तहत बड़ी अहमियत रखती है। बैठक का आयोजन नैतिक पार्टी के प्रदेश महासचिव बेचू यादव के नेतृत्व में हुआ, जिसमें पार्टी के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
इस बैठक में नैतिक पार्टी द्वारा देवारा खास राजा के रमेश पटेल को आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, राजेश यादव (निवासी चायेंपुर) को प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश चंद्र भूषण पांडे द्वारा मनोनीत किया गया। बेचू यादव ने दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र सौंपने के साथ-साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई कि वे गांव सरकार आंदोलन को लोगों के बीच अधिक से अधिक फैलाएंगे।
बेचू यादव ने स्पष्ट कहा, "हमारी पार्टी गांव सरकार के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है, और अब समय आ गया है कि इसे विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाए। इससे पहले कोई पार्टी इस मुद्दे पर आवाज़ नहीं उठा रही थी। हम इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाकर इसे लागू करवाएंगे।"
बैठक में बोलते हुए, बेचू यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी पंचायत चुनावों के दौरान गांव सरकार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएं। उन्होंने कहा, "गांव सरकार लागू होने पर, ग्राम पंचायत को 29 विभागों का अधिकार मिलेगा, और ग्राम सचिवालय में सभी अधिकारी मौजूद होंगे। गांव का प्रधान मुख्यमंत्री के समान अधिकार का हकदार होगा। हम इस मुद्दे को बढ़ावा देंगे, ताकि जनसाधारण के अधिकारों की रक्षा हो सके।"
दोनों मनोनीत पदाधिकारियों ने भी विश्वास जताया कि वे गांव सरकार आंदोलन को लेकर जनता को जागरूक करेंगे और पार्टी की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करेंगे। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने और गांव सरकार को लागू करने के लिए पूरी ताकत से काम करने का वादा किया।
बेचू यादव ने सभा के अंत में सभी से अपील की कि वे इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं और गांव सरकार के उद्देश्य को साकार करने में सहयोग करें।